पटना को मिली नई एलिवेटेड रोड की सौगात, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

 पटना को मिली नई एलिवेटेड रोड की सौगात, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

पटना। बिहार की राजधानी पटना को जाम से निजात दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना राजधानी समेत दक्षिण बिहार के लाखों लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी।

दक्षिण पटना के लिए बड़ी राहत, लाखों लोगों को होगा फायदा

मीठापुर से महुली और पुनपुन तक फैली इस एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क के चालू हो जाने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी राहत मिलेगी। साथ ही जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया जैसे जिलों में आवागमन पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज और तेज हो जाएगा। एलिवेटेड रोड के निर्माण से रोजाना घंटों लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा और लोगों का कीमती समय भी बचेगा।

पहला फेज तैयार: सिपारा से महुली की दूरी अब सिर्फ 6 मिनट

एलिवेटेड रोड परियोजना को दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में सिपारा से महुली तक का एलिवेटेड रोड तैयार कर लिया गया है। इस हिस्से पर सफर करने के लिए लोग भूपतिपुर के पास बने रैंप का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले जहां सिपारा से महुली तक पहुंचने में लंबा समय और ट्रैफिक की परेशानी होती थी, अब वही दूरी 5 से 6 मिनट में तय की जा सकेगी।

दूसरा फेज नवंबर तक होगा पूरा

दूसरे फेज में मीठापुर से सिपारा तक की 2.10 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं महुली से पुनपुन (एनएच-22) तक 2.20 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क भी इस परियोजना का हिस्सा है, जिससे क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा।

पथ निर्माण मंत्री का बयान: पटना को मिलेगी जाम से मुक्ति

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा राजधानी पटना के लिए यह एलिवेटेड रोड वरदान साबित होगी। अब गया, जहानाबाद और अरवल की यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान होगी। सरकार और विभाग लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि राजधानी की आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

एलिवेटेड रोड क्या है?

एलिवेटेड रोड यानी ऐसी सड़क जो जमीन से ऊंचाई पर पुलनुमा ढांचे पर बनाई जाती है। इसका निर्माण शहरी इलाकों में जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया जाता है। यह सड़क मौजूदा सड़क के ऊपर एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराती है, जिससे शहर के बाहर जाने वाले वाहनों को सुगम रास्ता मिलता है और स्थानीय ट्रैफिक पर दबाव कम होता है।

सरकार की प्राथमिकता: यातायात को सुगम बनाना

बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या को देखते हुए सरकार शहरी इलाकों में यातायात के बोझ को कम करने के लिए एलिवेटेड रोड, बाइपास और फ्लाईओवर जैसी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे पटना के लोगों को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी।

Views: 18
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND