गंगा के बढ़ते जलस्तर पर सीएम नीतीश की नजर, दीघा-सोनपुर 6 लेन पुल का किया निरीक्षण

गंगा के बढ़ते जलस्तर पर सीएम नीतीश की नजर, दीघा-सोनपुर 6 लेन पुल का किया निरीक्षण

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों का सड़क मार्ग से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया और तटबंधों की स्थिति पर अफसरों से जानकारी ली। सीएम ने दीघा घाट पर रुककर दीघा से सोनपुर तक बन रहे नए छह लेन पुल के निर्माण कार्य की प्रगति भी देखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुल के तैयार हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम होगा। साथ ही महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। उन्होंने बताया कि यह पुल जेपी सेतु के समानांतर बनाया जा रहा है, जो राजधानी क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुए जेपी गंगा पथ पर पहुंचे। वहां से वे गायघाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के किनारे हो रहे पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये काम गुणवत्ता के साथ और तेजी से पूरे किए जाएं, ताकि पटना की खूबसूरती और पर्यावरण संरक्षण, दोनों को मजबूती मिले। इससे पहले गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच राज्य के प्रशासनिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।

हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में इसे औपचारिक शिष्टाचार भेंट बताया गया है। लेकिन विधानसभा चुनावों की आहट के बीच इस बैठक को केवल औपचारिक मानने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND