CNLU के कुलपति फैजान मुस्तफा को साइबर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर मांगी गई मदद
पटना। चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU), पटना के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा को साइबर ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई। ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए खुद को एक महिला बताकर उनसे पैसे की मदद मांगी। शक होने पर कुलपति ने इस मामले की शिकायत जक्कनपुर थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, कुलपति फैजान मुस्तफा को किसी अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर एक महिला के नाम से मैसेज मिला। उसमें लिखा था कि उसके बैंक से पैसे भेजने की लिमिट खत्म हो गई है और उसे कुछ रुपए भेजकर मदद कीजिए। हालांकि मैसेज में कहीं भी धमकी या ब्लैकमेलिंग का लहजा नहीं था।
कुलपति को तुरंत अंदेशा हुआ कि यह साइबर फ्रॉड का मामला हो सकता है। सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और फौरन पुलिस से संपर्क किया। बुधवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारी कुलपति का लिखित आवेदन लेकर जक्कनपुर थाना पहुंचे, जहां थानेदार ऋतुराज कुमार ने सनहा दर्ज किया।
कुलपति ने हाल ही में पटना में हुए कई बड़े साइबर फ्रॉड मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही पटना के पत्रकार नगर इलाके में PMCH के रिटायर्ड डॉक्टर दंपती राधे मोहन और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली गई थी। इसके पहले, पटना विश्वविद्यालय के एक रिटायर्ड प्रोफेसर को भी साइबर ठगों ने शिकार बनाया था।
पुलिस के मुताबिक, इन दिनों साइबर अपराधी खासकर सीनियर सिटीजन को निशाना बना रहे हैं। वे अलग-अलग तरीकों से पहले भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं और फिर पैसे ऐंठने के लिए इमोशनल ब्लैकमेलिंग या डराने-धमकाने का तरीका अपनाते हैं। चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, देश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों में गिना जाता है और कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा देश के जाने-माने संवैधानिक कानून विशेषज्ञों में से एक हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
About The Author
