पटना में अपराधियों का तांडव जारी, गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद अब स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या
पटना। बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर है। महज दो दिन पहले ही चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से हिली राजधानी में रविवार की देर रात एक और बड़ी वारदात ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार अपराधियों ने खगौल थाना क्षेत्र में स्कूल संचालक अजीत कुमार (50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक अजीत कुमार लेखनगर में एक निजी स्कूल चलाते थे। रविवार देर रात वह अपने स्कूल से स्कूटी पर सवार होकर मुस्तफापुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने डीएवी पब्लिक स्कूल के पास उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल हालत में अजीत कुमार को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया, “स्कूल संचालक की हत्या स्कूल के सामने ही की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
अजीत कुमार की हत्या ने राजधानी में खौफ का माहौल और गहरा कर दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब गोपाल खेमका जैसे बड़े कारोबारी की हत्या के बाद पुलिस ने दावा किया था कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, फिर भी अपराध की घटनाएं थमने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं।
महज दो दिन पहले गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार बदमाश ने खेमका को उनकी कार के भीतर सिर में गोली मारी और फरार हो गया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की थी। बावजूद इसके पटना में अपराधियों के हौसले कम होते नहीं दिख रहे।
About The Author
