दानापुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति’ की बैठक का आयोजन
दानापुर। पटना स्थित महेन्द्रूघाट में दानापुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दानापुर मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने की। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण जनहित मुद्दों और रेल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित माननीय सांसदों ने रेल विकास और यात्री सुविधाओं के सुधार के लिए कई बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने रेलवे की आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। सांसदों ने आगामी कार्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस बैठक में नालन्दा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जमुई के सांसद अरूण भारती, जहानाबाद के सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव, आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी, और राज्यसभा के सांसद शंभु शरण पटेल सहित कई अन्य सांसदगण उपस्थित थे। इसके अलावा, विभिन्न मंत्रालयों के सांसद प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए थे।
बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सभी सांसदों और उनके प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने दानापुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास, और नई परियोजनाओं पर किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल वर्ष 2025 में अपनी शताब्दी वर्षगांठ मना रहा है और यह मंडल अपनी ऐतिहासिक सेवा के साथ लगातार यात्री सेवा के क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है।
महाप्रबंधक ने कहा कि मंडल ने गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 593 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियाँ परिचालित की गईं और 3763 अतिरिक्त कोच लगाए गए। इसके अलावा, यात्रियों को बेहतर टिकट सुविधा देने के लिए 14 स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गईं। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से 5 स्टेशनों पर एस्केलेटर, 6 स्टेशनों पर लिफ्ट और 8 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। दानापुर मंडल के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 20 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनका दीर्घकालिक दृष्टिकोण से विकास किया जा रहा है। साथ ही, झाझा स्टेशन पर 'रेल कोच रेस्टॉरेंट' की शुरुआत की गई है, जिससे यात्रियों को बेहतर भोजन का अनुभव मिलेगा।
About The Author
