पटना: समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन

पटना: समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन

पटना। पटना में मंगलवार को होमगार्ड जवानों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लगभग एक हजार होमगार्ड जवान विधानसभा घेराव की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें मिलर हाई स्कूल के पास रोक दिया और सभी को वापस गर्दनीबाग धरनास्थल भेज दिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की अपील की प्रदर्शन में शामिल होमगार्ड कर्मी रामानंद राम ने कहा कि सरकार को समान काम के बदले समान वेतन देने की नीति अपनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 21 सूत्री मांगें पहले से सरकार के सामने रखी गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट का फैसला भी उनके पक्ष में आया था, फिर भी सरकार ने इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। होमगार्ड जवानों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें 774 रुपए प्रतिदिन का वेतन दिया जाता है, जबकि उन्हें 33,000 रुपए प्रति माह मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है। पुलिसकर्मियों की तरह वे भी दिन-रात ड्यूटी करते हैं और सभी विभागों में सेवा देते हैं, लेकिन उन्हें क्ल (CL) की सुविधा भी नहीं मिलती है। यदि वे बीमार पड़ जाते हैं तो उनकी सैलरी काट ली जाती है। प्रदर्शन में शामिल नंद किशोर ठाकुर ने बताया कि वर्तमान वेतन में घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सैलरी 2 से 3 महीने देरी से मिलती है, जिसके कारण उन्हें कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मजबूरी में अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना पड़ रहा है, जबकि वे चाहते हैं कि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। उन्होंने यह भी बताया कि रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे उन्हें निजी जीवन में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND