बिहार बंद पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का निशाना – कहा, “राहुल गांधी बिहार घूमने पिकनिक पर आते हैं”
पटना। बिहार में मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ विपक्ष के आह्वान पर हुए बिहार बंद को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार के चार करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोटर लिस्ट सत्यापन फॉर्म भरकर चुनाव आयोग के अभियान का समर्थन किया है, लेकिन विपक्ष बेवजह लोगों को गुमराह करने में जुटा है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा तंज कसा। सम्राट चौधरी ने कहा राहुल गांधी को बिहार की किसी समस्या से कोई मतलब नहीं है। वे यहां पॉलिटिकल पिकनिक मनाने आते हैं। बिहार के विकास में उनका कोई योगदान नहीं है। अगर आए हैं, तो उन्होंने बिहार की प्रगति जरूर देखी होगी।
डिप्टी सीएम के साथ-साथ भाजपा के अन्य नेताओं ने भी बिहार बंद को पूरी तरह विफल बताया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनता ने इस बंद को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि पटना समेत कई जिलों में बुधवार को सड़कें सामान्य रहीं, दुकानें खुली रहीं और लोग अपने रोजमर्रा के काम पर जाते नजर आए। मंगल पांडेय ने कहा विपक्ष का यह बंद पूरी तरह राजनीतिक स्टंट था। लोग समझ चुके हैं कि ये लोग विकास के मुद्दे पर सरकार का मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए बेवजह आंदोलन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस, राजद और अन्य महागठबंधन दलों ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आरोप लगाया है कि इसके जरिए वोटरों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। विपक्ष ने इसे जनविरोधी कदम करार देते हुए बुधवार को बिहार बंद बुलाया था, जिसमें कई जिलों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। लेकिन भाजपा का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और लोकतांत्रिक है। सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैला रहा है ताकि लोगों के बीच राजनीतिक माहौल बनाया जा सके।
About The Author
