पटना : चेकिंग के दौरान 3 पुलिस वालों पर थार चढ़ाने कोशिश करने वाले आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से मिली पहचान

पटना : चेकिंग के दौरान 3 पुलिस वालों पर थार चढ़ाने कोशिश करने वाले आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से मिली पहचान

पटना। राजधानी पटना में पुलिस पर थार चढ़ाने की कोशिश कर फरार हुए आरोपी को आखिरकार गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला 24 जून का है, जब गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। यातायात पुलिस के ASI संजीत कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की तरफ से एक काली थार आ रही थी, जिसमें आगे की सीट पर एक युवक और एक महिला बैठे थे। दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फ्रेम लगी थी, जो नियम विरुद्ध है।

जैसे ही पुलिस ने हाथ देकर गाड़ी रोकने का इशारा किया, थार चालक ने गाड़ी की रफ्तार कम करने के बजाय तेजी से पुलिसकर्मियों की ओर गाड़ी बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए तेजी से सड़क से हटना पड़ा। इसके बाद आरोपी गर्दनीबाग की ओर फरार हो गया। घटना के वक्त अफरातफरी में पुलिसकर्मी थार का नंबर तक नोट नहीं कर पाए। इसके बाद दो दिनों तक पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर गाड़ी और चालक की पहचान की गई और पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।

गुरुवार रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे में था या किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल था। साथ ही, उसके साथ गाड़ी में मौजूद महिला की भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पटना में कानून व्यवस्था और पुलिस की सड़क पर पकड़ पर सवाल खड़े कर दिए थे। इससे पहले भी इसी महीने 13 जून को एक स्कॉर्पियो चालक ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कुचल दिया था, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी।

Views: 60

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND