पटना में वाहन चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला कांस्टेबल की मौत
पटना। राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस घटना में महिला कांस्टेबल कोमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
यह हादसा एसके पुरी थाना क्षेत्र में रात करीब 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस द्वारा 10:30 बजे से 12:30 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क पर चेकिंग कर रहे जवानों को रौंदते हुए निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मी हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान नालंदा की रहने वाली महिला कांस्टेबल कोमल ने दम तोड़ दिया। घायलों में एसआई दीपके कुमार, एएसआई अवधेश और अशोक शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी अवकाश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है और शहरभर में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
About The Author
