एक्युप्रेशर से डायबिटीज का प्रभावी इलाज संभव: डॉ. सर्वदेव प्रसाद गुप्ता
वर्कशॉप में 20 मिनट की चिकित्सा से 50 यूनिट तक शुगर में आई कमी
पटना। बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज, पटना और श्याम अकैडमी, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय एडवांस प्रैक्टिकल एक्युप्रेशर वर्कशॉप के दूसरे दिन डायबिटीज पर विशेष डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन आईएमए हॉल, पटना में किया गया, जिसमें देश के 12 राज्यों से आए 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक विश्व प्रसिद्ध एक्युप्रेशर महागुरु डॉ. सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन के दौरान मात्र 20 मिनट की एक्युप्रेशर चिकित्सा से एक मरीज की ब्लड शुगर में 45 यूनिट की कमी दर्शाई। यह प्रभाव देख सभी प्रतिभागी चकित रह गए।
डॉ. अजय प्रकाश, सचिव बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज, पटना ने सरवाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, कमर दर्द, घुटनों के दर्द जैसे विभिन्न रोगों के एक्युप्रेशर बिंदु, मैग्नेट और टेन्स मशीन के माध्यम से उपचार का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एक्युप्रेशर द्वारा प्राथमिक स्तर पर ही रोग का निदान संभव है, जिससे गंभीर स्थिति बनने से पहले ही उसका उपचार किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि "एक्युप्रेशर एकमात्र ऐसी विधि है, जिसका उपयोग रोग होने से पहले भी कर स्वस्थ रहने के लिए किया जा सकता है।"
वर्कशॉप में चंडीगढ़ से आए डॉ. उद्यम सिंह राणा ने डायट और हर्बल मेडिसिन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "संतुलित मात्रा में हर्बल औषधियों का सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाता है और व्यक्ति को निरोग बनाए रखता है।
इस अवसर पर डॉ. अनीता सिन्हा, डॉ. शबनम अंसारी, डॉ. विकास कुमार पंडित, डॉ. नासरीन अंसारी, सर्व प्रकाश, डॉ. नीतीश कुमार, श्रुति कुमारी, जितेंद्र कुमार, शशि कुमार सिंह, और डॉ. मोहम्मद फैयाजुद्दीन समेत कई विशेषज्ञों ने सक्रिय भागीदारी की और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
About The Author
