पटना: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में ‘सुविधा समागम’ का आयोजन

पटना: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में ‘सुविधा समागम’ का आयोजन

पटना। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में  विधा समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए. निरंजन कुमार, क्षेत्रीय निदेशक ने की। इस बैठक का उद्देश्य बीमाकृत व्यक्तियों को निगम की ओर से मिलने वाले विभिन्न हितलाभों के बारे में जानकारी देना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना था। बैठक में बिहार क्षेत्र के बीमाकृत व्यक्तियों को प्रदान किए जा रहे चिकित्सा हितलाभ, बीमारी हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, अपंगता हितलाभ, आश्रितजन हितलाभ, अंत्योष्टि व्यय और प्रसूति व्यय जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान 12 बीमाकृत व्यक्तियों और उनके परिजनों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें अधिकतर मामले चिकित्सा प्रतिपूर्ति से जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने मौके पर ही समाधान के लिए आवश्यक निर्णय लिए। सुविधा समागम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी विभिन्न शाखा कार्यालयों और औषधालय सह शाखा कार्यालयों से जुड़े बीमाकृत व्यक्तियों की समस्याएं सुनी गईं और उनका त्वरित निष्पादन किया गया।

इस मौके पर बीमाकृत व्यक्तियों को जानकारी दी गई कि आपातकालीन स्थिति में निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराकर चिकित्सा प्रतिपूर्ति का दावा किया जा सकता है, परंतु ऐसे दावों का भुगतान CGHS या सरकारी दरों के अनुसार सीमित राशि तक ही किया जाएगा। इसलिए, गैर-आपातकालीन मामलों में बीमाकृत व्यक्तियों को सलाह दी गई कि वे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के आदर्श अस्पताल, फुलवारीशरीफ या अस्पताल सह चिकित्सा महाविद्यालय, बिहटा में ही इलाज कराएं। केवल वहां चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने की स्थिति में ही निजी अस्पताल का विकल्प चुनें।

क्षेत्रीय निदेशक सीए. निरंजन कुमार ने आश्वासन दिया कि बीमाकृत व्यक्तियों की सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए ESIC प्रतिबद्ध है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में डॉ. विजय कुमार केसरी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, डॉ. वी.के. अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक, आदर्श अस्पताल फुलवारीशरीफ, डॉ. सुजाता कुमारी, चिकित्सा अधीक्षक, अस्पताल सह चिकित्सा महाविद्यालय बिहटा, और श्री मुकेश कुमार, संयुक्त निदेशक (हितलाभ) सह सदस्य सचिव, ESIC समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का समापन सदस्य सचिव श्री मुकेश कुमार द्वारा बीमाकृत व्यक्तियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND