पटना: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2025-2029 में नामांकन 25 मई से, 1.20 लाख सीटों के लिए दाखिला

पटना: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2025-2029 में नामांकन 25 मई से, 1.20 लाख सीटों के लिए दाखिला

पटना। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) में जहां स्नातक सत्र 2025-2029 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होने जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार 1 लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन लेने का फैसला लिया है। यह नामांकन चार वर्षीय "च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम" (CBCS) के तहत किया जाएगा।

पीपीयू की नामांकन कमेटी की बैठक कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले को स्वीकृति प्रदान की गई। नामांकन की अंतिम तारीख 30 जून तय की गई है। इसके बाद 4 जुलाई से नए सत्र की पढ़ाई विधिवत रूप से शुरू कर दी जाएगी।

स्नातक सत्र 2024-28 के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 30 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद 2 जून से इस सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेंगी। इसकी परीक्षा 1 दिसंबर से होगी। सत्र 2025-29 के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 4 जुलाई से आरंभ होकर 22 नवंबर तक चलेंगी। इसके बाद 1 दिसंबर से परीक्षा ली जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पढ़ाई और परीक्षा को लेकर पूरी योजना पहले ही तैयार कर ली है।

यूनिवर्सिटी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी गतिविधियां तय एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही संचालित होंगी। कुलपति ने इस कैलेंडर को तैयार कर राजभवन और राज्य सरकार को भेज दिया है। इसमें नामांकन, कक्षाएं और परीक्षाएं तय समय पर कराने का लक्ष्य रखा गया है ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND