विधायकों की खरीद-फरोख्त केस में EOU की कार्रवाई, RJD की बीमा भारती समेत 4 को नोटिस

विधायकों की खरीद-फरोख्त केस में EOU की कार्रवाई, RJD की बीमा भारती समेत 4 को नोटिस

पटना। बीते वर्ष फरवरी 2024 में बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जांच तेज कर दी है। इस प्रकरण में ईओयू ने पूर्व विधायक और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेत्री बीमा भारती समेत चार लोगों को नोटिस जारी कर 21 जुलाई को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। ईओयू द्वारा नोटिस पाने वालों में बीमा भारती के अलावा संजय पटेल, प्रमोद कुमार और सनी कुमार के नाम शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से रोकने की साजिश रची गई थी।

ईओयू इस मामले में सोनपुर के राजद नेता इंजीनियर सुनील से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, ईओयू सुनील को दोबारा पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि 11 फरवरी 2024 को इस मामले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक सुधांशु कुमार की शिकायत पर पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाद में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे आर्थिक अपराध इकाई को ट्रांसफर कर दिया गया। दर्ज एफआईआर में विधायक सुधांशु कुमार ने आरोप लगाया था कि महागठबंधन के पक्ष में वोट दिलाने के लिए कई एनडीए विधायकों को मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये का प्रलोभन देने की कोशिश की गई थी।

एफआईआर में जदयू विधायक ने यह भी आरोप लगाया था कि इंजीनियर सुनील ने अपने सहयोगियों के माध्यम से विधायक बीमा भारती और दिलीप राय को धमकी और अपहरण की साजिश रची थी, ताकि दोनों महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें। मामले में बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन के सबूत सामने आने के बाद बिहार सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भी जांच की अनुशंसा की है। फिलहाल ईओयू की जांच इस दिशा में आगे बढ़ रही है कि साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल थे, तथा इस मामले में पैसों का स्त्रोत और लेन-देन कैसे और किन माध्यमों से किया गया।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND