पटना के बाढ़ में यूनियन बैंक शाखा में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से मीटर ब्लास्ट

पटना के बाढ़ में यूनियन बैंक शाखा में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से मीटर ब्लास्ट

पटना। राजधानी के बाढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को NH-31 किनारे स्थित यूनियन बैंक की शाखा में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। घटना के वक्त बैंक में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक दहशत में आ गए, जब बैंक के बिजली मीटर में जोरदार ब्लास्ट हुआ और वहां से तेज काले धुएं के गुबार उठने लगे। चश्मदीदों के अनुसार, ब्लास्ट के दौरान लगातार पांच धमाके जैसे आवाजें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

मीटर से निकली चिंगारी से भड़की आग

बैंक के कैशियर दीपक कुमार ने बताया कि आग लगने की शुरुआत बैंक के मीटर बॉक्स से हुई, जहां बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट हुआ। इससे मीटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और पूरे बैंक परिसर में धुआं फैल गया। स्थानीय निवासी रौशन कुमार ने बताया कि वह पास की दुकान पर थे, तभी उन्होंने देखा कि बैंक से धुआं निकल रहा है और लोग बाहर की ओर भाग रहे हैं।

कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता

घटना के तुरंत बाद बैंक कर्मचारियों ने कार्बन डाई ऑक्साइड पाउडर से आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बाढ़ थाना की पुलिस टीम के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

नुकसान का आकलन जारी

हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि आग केवल मीटर और आसपास की वायरिंग तक सीमित रही, लेकिन सावधानी के तौर पर पूरे बैंक परिसर की जांच की जा रही है। पुलिस और बैंक प्रबंधन आग लगने के कारणों और सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहे हैं।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND