पटना : एयरफोर्स विंग कमांडर के घर में भीषण डकैती, 18 लाख के गहने और 8 लाख कैश ले उड़े डकैत

पटना : एयरफोर्स विंग कमांडर के घर में भीषण डकैती, 18 लाख के गहने और 8 लाख कैश ले उड़े डकैत

पटना। पटना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एयरफोर्स के विंग कमांडर आलोक रंजन के पटना स्थित पुश्तैनी घर में सोमवार देर रात 8 हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर 18 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 8 लाख रुपये नगद लूट लिए। यह वारदात पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी नगला मोहल्ले की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

खिड़की का नट खोलकर घुसे डकैत, परिवार को कमरे में किया बंद

बताया जा रहा है कि रात लगभग 2 बजे के आसपास डकैत घर की खिड़की का नट खोलकर अंदर घुसे। सबसे पहले उन्होंने घर के गोदरेज और बक्से को तोड़ा और उसमें रखे गहने और नकदी निकाल ली। जब उन्होंने फ्रिज खोला तो अलार्म बज गया, जिससे परिवार के लोगों की नींद टूट गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, डकैतों ने अंदर से कमरों को बाहर से लॉक कर दिया और फरार हो गए।

घटना के वक्त विंग कमांडर के भाई और परिवार घर में थे मौजूद

विंग कमांडर आलोक रंजन फिलहाल तमिलनाडु में पदस्थापित हैं। उनके छोटे भाई अमित रंजन अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ पुश्तैनी मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वे सभी घर में सो रहे थे, तभी डकैतों ने खिड़की खोलकर घर में प्रवेश किया। उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो पता चला कि उसे बाहर से बंद कर दिया गया था।

पुलिस जांच में जुटी, FSL और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही मालसलामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि डकैती की इस गंभीर घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है। वहीं, CCTV फुटेज की जांच की जा रही है जिसमें आठ डकैत साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

इलाके में दहशत का माहौल, लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। विंग कमांडर के भाई ने बताया कि यह साफतौर पर एक सुनियोजित डकैती थी। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। फिलहाल डकैतों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Views: 17
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND