पटना: निर्वाचन आयोग कार्यालय में लगी आग से हड़कंप, सर्वर रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल को नुकसान
पटना। बिहार की राजधानी पटना स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग भवन के मशीनरी रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, जिससे कुछ ही मिनटों में धुएं और लपटों ने सर्वर रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना उस समय हुई जब ऑफिस का सामान्य कामकाज शुरू होने वाला था। निर्वाचन आयोग का यह कार्यालय विधानसभा भवन के पास वीवीआईपी क्षेत्र में स्थित है, जहां कई प्रमुख सरकारी कार्यालय और मंत्रियों के आवास मौजूद हैं। ऐसे संवेदनशील इलाके में आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं।
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार्यालय के महत्वपूर्ण हिस्सों को खासा नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग से सर्वर रूम में मौजूद कई जरूरी उपकरण, फाइलें और कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा फर्नीचर जल गया है। मशीनरी रूम के पास रखे कुछ कंप्यूटर और UPS सिस्टम भी पूरी तरह खाक हो गए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सर्वर डाटा को कोई क्षति पहुंची है या नहीं—तकनीकी टीम इसकी विस्तृत जांच कर रही है।
चूंकि यह दफ्तर राज्य के चुनावी प्रबंधन का प्रमुख केंद्र है, ऐसे में आग की घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। विपक्षी दलों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है कि क्या यह केवल एक तकनीकी चूक थी या इसके पीछे कोई लापरवाही अथवा साजिश है। पटना जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। फायर डिपार्टमेंट द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर आग लगने की मूल वजह और हुई क्षति का विस्तृत विवरण तैयार किया जा रहा है।
About The Author
