पटना के अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर गैंगस्टर की हत्या, पांच हमलावरों ने अस्पताल को बनाया शूटिंग ग्राउंड
पटना। राजधानी पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल में गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज तरीके से एक कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए पांच हमलावर हथियारों से लैस होकर सीधे उस वार्ड तक पहुंचे जहां गैंगस्टर चंदन मिश्रा इलाजरत था। महज कुछ सेकेंड के अंदर उन्होंने उसे गोलियों से भून डाला और फिर आराम से निकलकर फरार हो गए।
फिल्मी अंदाज़ में वारदात, CCTV में कैद हर पल
घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि पांच युवक—जिनमें चार ने कैप पहन रखी थी—अस्पताल की इमारत में दाखिल होते हैं। उन्होंने किसी तरह का कोई नकाब नहीं लगाया था और सभी के चेहरे स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं। वार्ड के करीब पहुंचते ही सभी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और वॉर्ड का दरवाजा खोलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
मौत का लाइव रिकॉर्डिंग भी बनाया गया
सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने हत्या की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की, जिससे साफ होता है कि वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ संदेश देना भी उनका मकसद था। गोली मारने के बाद सभी बदमाश पिस्टल को कमर में खोंसते हुए एक-एक कर बाहर निकलते हैं और फिर तेजी से निकल भागते हैं।
पुलिस निगरानी में था गैंगस्टर, फिर भी घुसे अपराधी
गैंगस्टर चंदन मिश्रा पहले से कई संगीन मामलों में आरोपी था और सुरक्षा के बीच इलाज करवा रहा था। लेकिन इसके बावजूद पांच हथियारबंद अपराधियों का यूं अंदर घुस जाना पुलिस और अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि हमलावरों को भीतर की सारी जानकारी पहले से थी। CCTV में दिखे पांचों अपराधी पूरी तरह बेफिक्र नजर आ रहे थे। उनके चेहरे खुले हुए थे, और किसी ने जल्दबाजी नहीं दिखाई। ऐसा लगता है जैसे उन्हें मालूम था कि पुलिस या सुरक्षा गार्ड उन्हें रोक नहीं सकते।
सियासी और पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
घटना के बाद राज्य के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और स्टाफ से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
About The Author
