पटना : बिहार में 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' के आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

पटना : बिहार में 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' के आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

पटना। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' के आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जो 28 अप्रैल 2025 से 1 मई 2025 तक आयोजित होगा।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग निरंतर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' के माध्यम से आयुष चिकित्सा पद्धति को बिहार के ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रभावी रूप से स्थापित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, गया और मोतिहारी जिलों में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों के निर्माण की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के सभी 38 जिलों में संचालित जिला संयुक्त औषधालयों में भी सेवाओं और सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके साथ ही दरभंगा, बेगूसराय और आरबीटीएस होम्योपैथिक कॉलेज अस्पताल के निर्माण के लिए 834 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नए पदों का सृजन हुआ है, जिनमें 'पब्लिक मैनेजमेंट कैडर' के तहत स्वीकृत पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 35,383 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किया जा चुका है। मंत्री ने विश्वास जताया कि अगले तीन से चार महीनों में इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि राज्य में आयुष आरोग्य मंदिरों में पैथोलॉजी जांच की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा। स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आयुष अस्पतालों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धतियों से इलाज किया जा रहा है, और मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डॉ. आदित्य प्रकाश, अपर सचिव-सह-कार्यपालक निदेशक, राज्य आयुष समिति ने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन की गाइडलाइन के तहत राज्य के 294 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कार्यरत चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी सुविधाओं को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करना है, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, राज्य आयुष समिति के अपर सचिव डॉ. आदित्य प्रकाश, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी, स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी गुंजन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, आयुष निदेशक सुरेंद्र राय और राज्य आयुष समिति के प्रशासी सह बजट पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND