गोपाल खेमका हत्याकांड: हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

गोपाल खेमका हत्याकांड: हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पटना। राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपित और हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को एक मुठभेड़ में मार गिराया।

सूत्रों के मुताबिक, विकास उर्फ राजा अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री का काम करता था और उसी ने शूटर उमेश यादव को हथियार उपलब्ध कराया था, जिससे गोपाल खेमका की हत्या की गई थी। पुलिस को गिरफ्तार शूटर उमेश यादव से पूछताछ के दौरान विकास की संलिप्तता का पता चला।

इसके बाद पटना के माल सलामी इलाके में पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो विकास ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें विकास उर्फ राजा मौके पर ही ढेर हो गया।

मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और एसटीएफ के जवान तैनात थे। घटनास्थल से हथियार और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जो हत्याकांड की जांच में मददगार साबित हो सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है।

Views: 71
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND