हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की समीक्षा बैठक

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की  समीक्षा बैठक

हाजीपुर। हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में आज 13 मई 2025 को महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभागाध्यक्षों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल के सभी पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।  इस बैठक में महाप्रबंधक ने संरक्षित और सुरक्षित रेल परिचालन, समय-पालन में आ रही अड़चनों, यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, माल लदान में बढ़ोतरी, रेल संरक्षा एवं आधारभूत संरचना विकास से संबंधित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि माल लदान में निरंतर वृद्धि के लिए आवश्यक रणनीति अपनाई जाए और कारोबारी दृष्टिकोण से रेल के संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि माल लदान के जरिए रेलवे की आमदनी में सुधार लाया जा सकता है, जिससे अन्य क्षेत्रों में निवेश को गति मिल सकेगी। साथ ही, चल रही निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की सतत निगरानी, कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखना और समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने की बात भी महाप्रबंधक ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि नई तकनीकों का समुचित उपयोग कर कार्यों को अधिक कुशल और समयबद्ध बनाया जा सकता है।

बैठक में रेल संरक्षा को लेकर भी गंभीर विचार-विमर्श हुआ। महाप्रबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए स्टेशन स्तर से लेकर ट्रेनों में सेवा तक को बेहतर बनाना जरूरी है। बैठक का उद्देश्य पूर्व मध्य रेल को अधिक दक्ष, सुरक्षित, और यात्री तथा माल ढुलाई के क्षेत्र में सशक्त बनाना रहा। महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कहा कि रेलवे के सतत विकास के लिए सभी को जिम्मेदारी से काम करना होगा और रेलवे को आधुनिकता की ओर ले जाना होगा।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND