IGIMS पटना बनेगा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 1050 करोड़ की योजनाएं अंतिम चरण में
पटना। बिहार की राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) जल्द ही पूर्वी भारत के सबसे अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में शुमार हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को घोषणा की कि 1050 करोड़ रुपये की लागत से IGIMS के विस्तार और आधुनिकीकरण का काम अपने अंतिम चरण में है। अगले महीने जून में संस्थान में कई बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जो बिहार समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत के मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जून महीने में IGIMS में बच्चों के लिए समर्पित कैंसर वार्ड, दो नवीनतम तकनीकों से युक्त ऑपरेशन थिएटर, 20 बेड वाली क्रिटिकल केयर मेडिसिन इकाई, अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी उपकरण और दो दर्जन डायलिसिस मशीनें मरीजों की सेवा में समर्पित की जाएंगी। ये सुविधाएं राज्य के गंभीर रोगियों को पटना में ही विश्वस्तरीय इलाज का विकल्प देंगी।
शुक्रवार को मंत्री ने IGIMS परिसर में चहारदीवारी, सीसी सड़कों, नाला और केबल ट्रेंच के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। यह कार्य 16 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि IGIMS को न केवल मेडिकल ट्रीटमेंट सेंटर बल्कि मेडिकल एजुकेशन और शोध का बड़ा केंद्र बनाने का प्रयास जारी है।
IGIMS में मौजूदा समय में 1700 बेड की सुविधा है, लेकिन आने वाले समय में इसमें 1700 नए बेड और जोड़े जा रहे हैं। इस तरह संस्थान में कुल 3400 बेड की व्यवस्था होगी। यह सुविधा बिहार को मेडिकल टूरिज्म और गंभीर बीमारियों के इलाज में आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके साथ ही संस्थान में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर अब 150 हो चुकी हैं, जिससे मेडिकल शिक्षा को भी नई गति मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 750 करोड़ रुपये की योजनाएं पूरी तरह तैयार हैं और अगले महीने उनका शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, 300 करोड़ की अतिरिक्त योजनाओं को भी सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है और उनका कार्यान्वयन आगामी महीनों में शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि IGIMS को एम्स और अन्य राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की बराबरी पर खड़ा किया जाए।
मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है। IGIMS का यह कायाकल्प उन्हीं की परिकल्पनाओं का हिस्सा है, जिसके माध्यम से न केवल राज्य के लोगों को इलाज की बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी, बल्कि आसपास के राज्यों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आएंगे।
About The Author
