पटना: बिहार के 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, 25 जिलों में गर्मी तेज

पटना: बिहार के 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, 25 जिलों में गर्मी तेज

पटना। मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना समेत राज्य के 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चार जिलों में अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बारिश के दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। अगले 3 घंटे के लिए पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज और सीवान जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में मौसम और ज्यादा खराब हो सकता है और तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। वहीं  25 जिलों में मौसम साफ बना रहेगा।

 इन इलाकों में तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है, जिससे लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 अप्रैल के बाद गर्मी और अधिक बढ़ेगी। 25 और 26 अप्रैल को हीट वेव (लू) चलने की संभावना है।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND