दानापुर में हत्या आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल

दानापुर में हत्या आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल

पटना। दानापुर में पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजे श्रवण कुमार की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। हत्या का आरोपी विवेक, जिसने वारदात के बाद खुद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था, ने पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी।

घटना शुक्रवार की है, जब विवेक ने श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे सुरक्षा कारणों से नौबतपुर थाना भेज दिया।

पुलिस आरोपी को दानापुर के सीढ़ी घाट ले गई, जहां उसने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बालू में छिपाया गया है। जैसे ही पुलिस उसे हथियार ढूंढने में लगाई, उसने वहीं से छिपा हथियार निकालकर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी। घायल होने के बाद उसे पहले दानापुर अनुमंडल अस्पताल और फिर पटना के PMCH में भर्ती कराया गया।

FSL की टीम ने मौके से एक देशी पिस्टल और पांच खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया कि आरोपी का इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना हथियार बरामद करने के दौरान हुई, जब आरोपी ने भागने की कोशिश की थी।

Views: 15
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND