बिहार। बिहार और झारखंड के लाखों उपभोक्ताओं को 22 मई से दूध के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी, क्योंकि बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) ने सुधा दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। नई दरें आगामी बुधवार से प्रभावी होंगी। कॉम्फेड द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, फुल क्रीम दूध गोल्ड की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं सुधा शक्ति दूध अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। इसके अतिरिक्त, सुधा गाय दूध की कीमत भी 52 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दी गई है।
यह वृद्धि बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में प्रभावी होगी, जिसके लिए कॉम्फेड ने दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। हालांकि सुधा ब्रांड के अन्य दुग्ध उत्पाद जैसे घी, दही, पेड़ा, लस्सी आदि की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को आंशिक राहत मिलती दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी वर्ष अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों में वृद्धि की थी। अमूल द्वारा दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जिसका असर अमूल स्टैंडर्ड, गोल्ड, भैंस के दूध, टी-स्पेशल, ताजा और स्लिम एंड ट्रिम जैसे विभिन्न उत्पादों पर पड़ा था।
कॉम्फेड के इस फैसले के पीछे लागत मूल्य में बढ़ोतरी, किसानों को दिए जाने वाले मूल्य में इजाफा और उत्पादन संबंधी खर्चों को कारण बताया जा रहा है। हालांकि उपभोक्ताओं के लिए यह वृद्धि महंगाई के इस दौर में एक और बोझ की तरह है।
बढ़ी हुई कीमतों को लेकर उपभोक्ता संगठनों में नाराजगी भी देखी जा रही है। कई जगहों पर स्थानीय संगठनों ने सरकार से अपील की है कि वह इस वृद्धि की समीक्षा करे और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वैकल्पिक उपायों पर विचार करे। फिलहाल, सुधा दूध के उपभोक्ताओं को 22 मई से अधिक कीमत चुकाकर ही दूध खरीदना होगा।