भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का पटना में ऐतिहासिक प्रदर्शन
बाबू वीर कुंवर सिंह की जयन्ती (शौर्य दिवस) पर राष्ट्रभक्ति, शौर्य और विज्ञान का अद्भुत संगम
पटना। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team SKAT) पहली बार जननायक गंगा पथ, पटना में 22 और 23 अप्रैल 2025 को एक भव्य एरोबेटिक प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
22 अप्रैल 2025 - विद्यार्थियों के लिए समर्पित दिन
22 अप्रैल को यह आयोजन स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित है। सूर्य किरण टीम के 9 अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अद्भुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे। इस दिन का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठने और अवलोकन की समुचित व्यवस्था की गई है।
23 अप्रैल 2025 - शौर्य दिवस पर विशेष प्रस्तुति
23 अप्रैल को यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसे पूरे बिहार में "शौर्य दिवस' के रूप में मनाया जाता है। बाब वीर कंवर सिंह 1857 की पहली स्वतंत्रता क्रांति के नायक थे, जिनकी वीरता और नेतृत्व आज भी प्रेरणास्त्रोत हैं।
इस अवसर पर सूर्य किरण टीम उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए, राष्ट्रगान, विशेष फ्लाईपास्ट और सामूहिक हवाई प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी।
यह दिन केवल आमंत्रण पर आधारित विशिष्ट अतिथियों के लिए आयोजित होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
About The Author
