बिहार में पत्रकारों की पेंशन हुई डबल से भी ज्यादा, 6 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपये
पटना। बिहार सरकार ने राज्य के पत्रकारों को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से यह जानकारी साझा की कि "बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना" के अंतर्गत अब सभी पात्र पत्रकारों को ₹6,000 की जगह ₹15,000 मासिक पेंशन दी जाएगी। सरकार के इस फैसले को पत्रकारों के सम्मान और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि जिन पत्रकारों की पेंशन प्राप्त करते समय मृत्यु हो जाती है, उनके आश्रित पति या पत्नी को अब जीवनभर ₹3,000 की जगह ₹10,000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी। यह बदलाव न केवल पत्रकारों बल्कि उनके परिजनों के लिए भी आर्थिक राहत का साधन बनेगा।
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनका योगदान सराहनीय है। हम शुरू से ही यह सुनिश्चित करते आए हैं कि पत्रकारों को आवश्यक सुविधाएं मिलें ताकि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने दायित्व निभा सकें। मुख्यमंत्री का यह फैसला उस दिशा में एक और मजबूत कदम है, जिससे पत्रकार अपने सेवानिवृत्त जीवन को सम्मानजनक और सुरक्षित ढंग से व्यतीत कर सकें।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 प्रति माह कर दी थी। अब पत्रकारों के लिए भी पेंशन राशि में वृद्धि कर उन्होंने यह सिद्ध किया है कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता करती है।
About The Author
