अयोध्या श्रीराम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कामेश्वर चौपाल के पटना स्थित घर में भीषण चोरी, 50 लाख की संपत्ति चोरी

अयोध्या श्रीराम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कामेश्वर चौपाल के पटना स्थित घर में भीषण चोरी, 50 लाख की संपत्ति चोरी

पटना। पटना के बेउर इलाके के न्यू महावीर कॉलोनी में श्रीराम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले दिवंगत कामेश्वर चौपाल के घर में भीषण चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने घर से करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति, जिसमें कैश, सोने-चांदी के जेवर और एक सोने का मुकुट शामिल है, चुरा ली।

वारदात के समय घर में नहीं था कोई

यह चोरी तब हुई, जब घर के सभी सदस्य कामेश्वर चौपाल के श्राद्धकर्म में सुपौल गए थे। परिवार के सदस्य जब रविवार सुबह पटना लौटे, तो उन्हें घर में ताले टूटे हुए मिले और सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने कैश, सोने-चांदी के जेवर, और अन्य कीमती सामान के साथ-साथ एक सोने का मुकुट भी चुराया, जो इस घटना को और भी चौंकाने वाला बनाता है।

परिवार ने क्या कहा?

कामेश्वर चौपाल की पुत्रवधू मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए सुपौल गए थे और कई दिनों से घर बंद था। जब वे देर रात पटना लौटे, तो घर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे, और अलमारियों से जेवरात और कैश गायब थे।

पुलिस की जांच जारी

इस घटना की सूचना मिलने पर बेउर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में विद्यानंद विवेक द्वारा आवेदन दर्ज किया है, और चोरी की संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND