खान सर ने दहेज हत्या पर जताई चिंता, बिहार में केरल की तर्ज पर हर जिले में एंटी डाउरी ऑफिसर नियुक्त करने की मांग

खान सर ने दहेज हत्या पर जताई चिंता, बिहार में केरल की तर्ज पर हर जिले में एंटी डाउरी ऑफिसर नियुक्त करने की मांग

पटना। चर्चित शिक्षाविद् खान सर ने बिहार में बढ़ते दहेज हत्या के मामलों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से  दहेज प्रथा पर सख्ती से रोक लगाने के लिए दो अहम सुझाव दिए।

खान सर ने कहा कि जब आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे, तब वहां दहेज की वजह से एक युवती की हत्या हुई थी। उस घटना को गंभीरता से लेते हुए वे खुद पीड़िता के घर पहुंचे थे, जिसके बाद केरल सरकार ने हर जिले में एंटी डाउरी ऑफिसर (दहेज निषेध अधिकारी) की नियुक्ति की थी। खान सर ने अनुरोध किया कि बिहार में भी उसी मॉडल को अपनाया जाए।

दूसरे सुझाव के तौर पर खान सर ने बताया कि केरल की यूनिवर्सिटी में डिग्री प्रदान करते समय एक एफिडेविट भरवाया जाता था, जिसमें यह लिखा होता था कि अगर छात्र दहेज लेते या देते पकड़ा गया, तो उसकी डिग्री रद्द की जा सकती है। उन्होंने मांग की कि बिहार की यूनिवर्सिटियों में भी ऐसा सिस्टम लागू किया जाए।

खान सर ने तंज भरे अंदाज में कहा, "दहेज में मिलने वाली गाड़ियों पर सफेद या पीली नंबर प्लेट नहीं, बल्कि गुलाबी (पिंक) नंबर प्लेट होनी चाहिए, ताकि सबको दिखे कि यह गाड़ी ससुर की संपत्ति है, जिस पर दूल्हा ‘लहरिया कट’ मार रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी है कि दहेज पर खर्च होने वाला पैसा बेटियों की शिक्षा और भविष्य को संवारने में लगे, न कि भौतिक दिखावे में।

खान सर ने राज्य सरकार से अपील की कि दहेज प्रथा को रोकने के लिए प्रभावी कानून और कड़े प्रावधान लागू किए जाएं। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा सिर्फ एक सामाजिक बुराई नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और जीवन से जुड़ा गंभीर मुद्दा है।

Views: 13
Tags: #khansir

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND