पटना : राजधानी में फिर पांव पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 10 नए संक्रमित, कुल मामले 46 पहुंचे

पटना : राजधानी में फिर पांव पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 10 नए संक्रमित, कुल मामले 46 पहुंचे

पटना।  राजधानी पटना में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। फिलहाल राजधानी में 29 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो चुके हैं।

नए संक्रमितों में एनएमसीएच के एक इंटर्न डॉक्टर, एक निजी अस्पताल की एएनएम, बख्तियारपुर के एक निवासी और अनीसाबाद, मीठापुर, गोलारोड, हनुमान नगर जैसे इलाकों के लोग शामिल हैं। यह संक्रमण अब पटना के शहरी इलाकों से निकलकर बख्तियारपुर जैसे उपनगरीय क्षेत्रों तक भी फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी मरीजों की हालत सामान्य है और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में रहते हुए उपचार ले रहे हैं। हालांकि, लगातार नए मामलों के आने से स्वास्थ्य महकमे की सक्रियता बढ़ गई है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण की किसी भी संभावित लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा, "हमारे पास 38 जिलों में बेड रिजर्व हैं, मेडिकल कॉलेजों में 60,000 रियल टाइम पीसीआर किट और 40,000 ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रेक्शन किट भेजे जा चुके हैं। हर जिले में दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।"

मंत्री ने कहा, “राज्य पहले भी कोविड प्रबंधन में देश के लिए मिसाल बना था। इस बार भी सतर्कता और तैयारियों के बल पर हम संक्रमण को नियंत्रण में रखेंगे। नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है, परंतु सावधानी जरूरी है। पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में जांच की गति बढ़ा दी गई है।

 सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी अस्पतालों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पटना में विभिन्न इलाकों जैसे मीठापुर, एक्सीबिशन रोड, अनीसाबाद और गोलारोड में कोरोना के मामले पाए गए हैं, जिससे साफ है कि वायरस का प्रसार अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने फिर से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने, नियमित हाथ धोने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है। फिलहाल सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Views: 20
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND