राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, लालू प्रसाद 13वीं बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, लालू प्रसाद 13वीं बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

पटना | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी पटना के होटल मौर्या में आयोजित की गई। बैठक का विधिवत उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रही खास

राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक जननायक कर्पूरी सभागार में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही। बैठक में लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित पार्टी के सभी सांसद-विधायक एवं देशभर के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।

राजनीतिक प्रस्ताव और आगामी रणनीति पर चर्चा

बैठक में वर्ष 2025 से 2028 तक के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के निर्वाचन पर चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। हालांकि, आधिकारिक घोषणा कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक में की जाएगी, जिसके बाद पार्टी द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पार्टी की रणनीति पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से उठाए गए बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा

पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र ने जानकारी दी कि बैठक में तीन प्रमुख प्रस्ताव—राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक—पेश किए गए हैं। इन प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा कल ज्ञान भवन, पटना में होगी।

बापू सभागार में होगा खुला अधिवेशन

राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दूसरे दिन लालू प्रसाद यादव के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद पटना के बापू सभागार में पार्टी का खुला अधिवेशन होगा, जिसे तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव संबोधित करेंगे।


लालू प्रसाद का नेतृत्व और पार्टी की मजबूती

5 जुलाई 1997 को गठित राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव लगातार 28 वर्षों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में हैं। उनका पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना इस बात का प्रतीक है कि पार्टी अब भी उनके नेतृत्व में एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND