लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए ,आज बापू सभागार में होगी ताजपोशी
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को लगातार 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की, जिन्होंने अधिवेशन की अध्यक्षता भी की।
लालू प्रसाद यादव ने 23 जून 2025 को पटना स्थित राजद कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी भी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया, जिस कारण वे निर्विरोध चुने गए। अधिवेशन में इस चुनाव की औपचारिक घोषणा की गई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें बधाई दी।
इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और प्रदेश भर से आए प्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अधिवेशन के दौरान पार्टी के संगठनात्मक ढांचे, आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति, सामाजिक न्याय और गठबंधन की संभावनाओं को लेकर भी चर्चा की गई।इससे पूर्व शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक की अध्यक्षता भी लालू प्रसाद ने स्वयं की थी। कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के नीति-निर्धारण से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए और सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की गई।
लालू प्रसाद यादव की लगातार 13वीं बार ताजपोशी इस ओर संकेत करती है कि उम्र और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के बावजूद वे अभी भी पार्टी के भीतर एकजुटता के प्रतीक हैं। उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता और सामाजिक न्याय की विचारधारा को पार्टी का मार्गदर्शक तत्व माना जाता है।
राजद का यह राष्ट्रीय अधिवेशन ऐसे समय में आयोजित हुआ है जब बिहार में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में लालू प्रसाद का पुनः अध्यक्ष बनना पार्टी की रणनीति और नेतृत्व को स्पष्ट दिशा देने वाला माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में राजद एक बड़े सदस्यता अभियान और राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत कर सकती है।
About The Author
