पटना में बड़ी साजिश नाकाम, 5 अपराधी हथियार-बम के साथ गिरफ्तार
पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया। नेउरा थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियारों और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो रायफल, कई जिंदा कारतूस, बम और बारूद बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जैतीपुर गांव में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं और बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर रात करीब 2 बजे पुलिस टीम ने छापेमारी की और सभी आरोपियों को धर-दबोचा। नेउरा थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उनकी साजिश किसे निशाना बनाने की थी और उनका आपराधिक इतिहास क्या है।
उन्होंने कहा, “गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। जब्त हथियारों और विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों के नेटवर्क और उनकी साजिश से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी।
About The Author
