राजधानी में बड़ी वारदात: उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
पटना | राजधानी पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हृदयविदारक घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के समीप हुई, जब वे बांकीपुर क्लब से लौटने के बाद अपने घर के पास गाड़ी से उतर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से उतरकर कटारका निवास की ओर बढ़े, उसी समय बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोपाल खेमका पटना के प्रसिद्ध व्यवसायियों में से एक थे। उनका व्यवसाय पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल से जुड़ा हुआ था। वे एमबीबीएस डिग्रीधारी थे और सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े थे। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव और वर्तमान में सदस्य भी थे। उनकी छवि एक सभ्य, शिक्षित और सक्रिय व्यवसायी के रूप में थी।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। छोटे भाई शंकर खेमका ने आरोप लगाया कि घटना स्थल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद, पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने तब भी राज्यभर में सनसनी फैला दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी सहित सांसद पप्पू यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी खेमका के आवास पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
About The Author
