पटना: सीओ के सामने जमीन विवाद में लाठी-डंडे चले, 5 घायल

पटना: सीओ के सामने जमीन विवाद में लाठी-डंडे चले, 5 घायल

पटना। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। विवाद के दौरान लाठी-डंडे और रॉड चले, जिसमें एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना कच्ची घाट जगदंबा स्थान मंदिर के पास हुई।

क्या है मामला?

पीड़ित रवि राय ने बताया कि उनके पास 1 एकड़ 10 डिसमिल जमीन है, जिसे उन्होंने शेखर राय और सुभाष राय को खटाल चलाने के लिए लीज पर दिया था। लेकिन पिछले 4 वर्षों से लीज की राशि नहीं मिली। जब उन्होंने पैसे की मांग की तो उन्हें धमकी दी गई। गुरुवार को जब वैशाली के अंचलाधिकारी, अमीन और कर्मचारी जमीन की मापी करने पहुंचे, तो शेखर और सुभाष अपने 10-12 लोगों के साथ वहां आए और हमला कर दिया। लाठी-डंडे और रॉड से हुई इस मारपीट में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने क्या कहा?

चौक थाना प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मांगा गया है और पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। एक गुट से 3 और दूसरे से 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आवेदन और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND