विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में, मल्लिकार्जुन खड़गे का बिहार दौरा कल

बक्सर और पटना में करेंगे जनसभा, चुनावी रणनीतियों पर होगा मंथन

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में, मल्लिकार्जुन खड़गे का बिहार दौरा कल

पटना/बक्सर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी मिशन बिहार को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है। राहुल गांधी के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।

खड़गे बक्सर और पटना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनाव को लेकर फीडबैक व रणनीति पर चर्चा करेंगे।

खड़गे का दौरा बक्सर से शुरू होगा, जहां वे दलसागर खेल मैदान में आयोजित 'जय भीम – जय संविधान' कार्यक्रम में भाग लेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पटना पहुंचेंगे, जहां 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में शामिल होंगे और राज्य के सामाजिक-राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी भी पटना पहुंचे थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लिया था। कांग्रेस ने चुनाव से पहले संगठनात्मक स्तर पर भी तेजी से बदलाव किए हैं। हाल ही में कृष्णा अल्लावरू को बिहार का नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया। 

इसके बाद राजेश राम को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिन्होंने अखिलेश सिंह की जगह ली। पार्टी ने 40 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी की, जिसमें 21 नए चेहरे और 19 पुराने जिलाध्यक्षों को दोहराया गया। 4 अप्रैल को राहुल गांधी ने दिल्ली में सभी नए जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND