चार दिनों से लापता मनसुख को अपहरणकर्ता ने की हत्या
हिसुआ (नवादा)। जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ढेबरी गांव से चार दिनों से लापता छह वर्षीय मनसुख की हत्या गांव के ही पड़ोसी नीतीश कुमार ने कर दिया और साक्ष्य को छुपाने के लिये घर मे रखे ड्राम में शव को क्षत विक्षत कर डाल दिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता नीतीश कुमार के घर से अनाज रखने वाला ड्राम में रखे छ: वर्षिये बच्चे मनसुख ऊर्फ मंटु की लाश को बरामद किया। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ढेवरी निवासी अजित चौरसिया के पुत्र मंटु का अपहरण पड़ोसी नीतीश कुमार ने कर दी थी। परिजनों के अनुसार मनसुख चार बजे शाम को गांव से ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रहा था लेकिन नीतीश के घर के बाद उसका कहीं पता नहीं चल सका था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को नीतीश के घर के पास देखा गया था। देर शाम घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन किया लेकिन मृतक का कहीं पता नहीं चल सका। मृतक के पिता ने अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी नीतीश कुमार के विरूद्ध थाने में दर्ज कराया। मृतक के पिता ने बताया कि नीतीश के साथ उसका पुरानी रंजिश चल रहा है। आवेदन के आलोक में पुलिस को नीतीश के घर से मृतक का चप्पल बरामद हुआ था। पुलिस को शक होने पर नीतीश के परिजनों एवं नीतीश पर पैनी नज़र रखा। हत्या के अंजाम देने के बाद नीतीश फरार हो गया था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने नीतीश के पिता को नीतीश के बारे मैं पूछताछ किया। पुलिस के दबाव में वह पुलिस को नीतीश का ठीकाना बताया। पुलिस उमेश चौरसिया को अपने साथ बैठाकर राजगीर लाया जहां नीतीश छीपा था। उमेश के निशानदेही पर नीतीश को हिरासत में लिया गया। शनिवार को पुलिस के सख्ती के आगे नीतीश टुट गया और सब कुछ बता दिया। उसने मनसुख की हत्या कर ड्राम में डालने की बात बताया। उन्होंने कहा कि अजित चौरसिया से उसकी पुरानी दुश्मनी थी। दस दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था। झगड़ा में ही उसके द्बारा मंटु की हत्या करने की धमकी दिया था।
About The Author
