पटना में लापता बीमा कंपनी के मैनेजर अभिषेक वरुण की कुएं में संदिग्ध हालात में मिली लाश
पटना। पटना शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो दिनों से लापता चल रहे ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव मंगलवार को बेऊर इलाके के एक सूखे कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने कुएं के भीतर करीब 30 फीट गहराई में उनका शव देखा, जिसके ऊपर उनकी स्कूटी भी गिरकर फंसी हुई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस को कुएं के पास ही अभिषेक की चप्पलें पड़ी मिलीं, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई अप्रत्याशित घटना घटी हो सकती है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा, इसको लेकर अभी जांच चल रही है। अभिषेक वरुण, मूल रूप से पटना के मलाही पकड़ी इलाके के रहने वाले थे। रविवार को वे अपने परिवार के साथ एक दोस्त की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन पार्टी के दौरान ही उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को यह कहकर घर भेज दिया कि वे अपने दोस्त के साथ थोड़ी देर में लौटेंगे।
पत्नी ने पुलिस को बताया, “रात करीब 11 बजे अभिषेक का फोन आया। उन्होंने कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन उसके बाद उनका फोन बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया। एडिशनल SHO धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक, “रात तीन बजे तक अभिषेक की पत्नी के साथ उनकी बातचीत होती रही। लेकिन इसके बाद से अभिषेक का कोई पता नहीं चला। परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी और तलाश शुरू कर दी गई थी।
करीब दो दिन की छानबीन के बाद मंगलवार को पुलिस को बेऊर इलाके में एक कुएं में शव होने की सूचना मिली। जब पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कुएं में उतरकर तलाशी ली तो वहां अभिषेक वरुण का शव पड़ा मिला। पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अभिषेक कुएं में कैसे गिरे? क्या वाकई यह कोई हादसा था, या फिर इसके पीछे कोई साजिश है? पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स खंगालकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
About The Author
