पटना में मोबाइल चोरी कांड का पर्दाफाश, 1.33 करोड़ के मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार

पटना में मोबाइल चोरी कांड का पर्दाफाश, 1.33 करोड़ के मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के पॉश इलाके हरि निवास कॉम्प्लेक्स में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बंगाल एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। यह छापेमारी पश्चिम बंगाल में दर्ज एक हाई प्रोफाइल मोबाइल चोरी मामले से जुड़ी थी।

पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरि निवास कॉम्प्लेक्स की एक दुकान सगुण इंटरप्राइजेज से फ्लिपकार्ट के कंटेनर से चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 1 करोड़ 33 लाख रुपये बताई गई है। इस दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

फ्लिपकार्ट कंटेनर से चोरी हुए थे मोबाइल

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में फ्लिपकार्ट के एक कंटेनर से मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। मामले की जांच में जुटी बंगाल एसटीएफ को डिजिटल ट्रैकिंग से चोरी के मोबाइल पटना में होने की जानकारी मिली। इसके बाद बिहार पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की गई।

दुकान को किया गया सील, नेटवर्क की तलाश में पुलिस

पुलिस ने सगुण इंटरप्राइजेज को सील कर दिया है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। डीएसपी विधि-व्यवस्था-1 ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक योजनाबद्ध कार्रवाई थी। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे रैकेट का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

Views: 20
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND