औरंगाबाद में तेज बारिश 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

औरंगाबाद में तेज बारिश 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

पटना। बिहार में इस साल मानसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दी है। राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन साथ ही बाढ़ और जलजमाव जैसी समस्याओं की आशंका भी बढ़ गई है। गुरुवार सुबह राजधानी पटना, औरंगाबाद और जहानाबाद में तेज बारिश दर्ज की गई। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसमें से 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

 मानसून ने रोहतास, गया, कैमूर, नवादा, सुपौल और मुंगेर जिलों में प्रवेश किया। गया के डोभी में सबसे अधिक 105 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि गया शहर में 37.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक-दो दिनों में कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में भारी बारिश के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। बारिश के चलते प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

Views: 50
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND