बिहार में मानसून कमजोर, बारिश 56% कम, बिजली गिरने से 9 की मौत

बिहार में मानसून कमजोर, बारिश 56% कम, बिजली गिरने से 9 की मौत

पटना। बिहार में मानसून की रफ्तार इस साल बेहद सुस्त नजर आ रही है। कमजोर मानसूनी धाराओं के बीच मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 17 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, अभी भी राज्य में बारिश की भारी कमी है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार सुबह हाजीपुर में हल्की बारिश देखने को मिली, वहीं किशनगंज में भी रिमझिम फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इससे दिन के समय गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और रातें सामान्य बनी रहेंगी।

आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति चिंताजनक है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई तक राज्य में औसतन 313.1 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक केवल 138 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। यानी सामान्य से करीब 56 प्रतिशत कम। बारिश की कमी का सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है। धान की बुआई का समय तेजी से निकल रहा है, लेकिन पर्याप्त पानी न होने से खेत सूखे पड़े हैं। कई इलाकों में खेतों में दरारें पड़ गई हैं। किसान बारिश का इंतजार करते-करते परेशान हो चुके हैं। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो धान की फसल पर गंभीर असर पड़ सकता है।

बारिश भले ही कम हो रही हो, लेकिन आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे में बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की जान चली गई। इनमें सबसे ज्यादा 5 मौतें बांका जिले में हुई हैं। गया जिले में 2 लोग बिजली की चपेट में आकर मारे गए, जबकि नालंदा और पटना के बाढ़ इलाके में 1-1 मौत की खबर है।

गया में रविवार की शाम बड़ा हादसा हुआ। सूरज मंडल इलाके से गुजर रहे तीन युवक बाइक पर सवार थे। तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही दो युवकों – अंकित कुमार और विनेश कुमार – की मौत हो गई। तीसरा युवक वकील मांझी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बांका, मधेपुरा, लखीसराय, कटिहार, पटना, बिहारशरीफ, छपरा, जहानाबाद, शेखपुरा, हाजीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर और सुपौल में बारिश दर्ज की गई। हालांकि कई जिलों में बादल मंडराते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। सूखे इलाकों में खेतों में दरारें गहरी होती जा रही हैं।

Views: 16
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND