नालंदा: DPO और शिक्षक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

नालंदा: DPO और शिक्षक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

नालंदा। बिहार सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में सोमवार को बिहार निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) और एक शिक्षक को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 

घटना हिलसा अनुमंडल के महंत विद्यानंदन इंटर कॉलेज की है, जहां स्कूल कमेटी के गठन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी सिलसिले में शिक्षक संजय कुमार और डीपीओ अनिल कुमार ने एक व्यक्ति से कमेटी में नाम जोड़ने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में निगरानी विभाग को शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। सोमवार को जैसे ही दोनों आरोपी रिश्वत की रकम ले रहे थे, निगरानी टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम डीपीओ की गाड़ी की सीट के नीचे छिपाकर रखी गई थी, जिसे टीम ने मौके पर बरामद किया। 

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पटना स्थित निगरानी थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। डीपीओ अनिल कुमार खुद को निर्दोष बताते हुए निगरानी टीम से जमकर बहस करता नजर आया, लेकिन वाहन से रिश्वत की रकम मिलने के बाद पुलिस उन्हें जबरन अपने साथ ले गई। सूत्रों के अनुसार, डीपीओ और शिक्षक लंबे समय से मिलकर अवैध वसूली का कार्य कर रहे थे। इससे पहले भी इन दोनों के खिलाफ शिकायतें आ चुकी थीं, लेकिन पहली बार निगरानी विभाग ने पुख्ता कार्रवाई की है।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND