नालंदा : अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

नालंदा : अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

नालंदा। जिले के चिकसौरा बाजार में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण से जुड़ी एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि उसका सहयोगी फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान चिकसौरा निवासी स्व. राजू विश्वकर्मा के पुत्र शंकर विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। शंकर अपने घर में ही अवैध रूप से देसी हथियारों का निर्माण कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इससे पहले वर्ष 2023 में भी इसी मामले में जेल जा चुका है।

शंकर अपने भाई कृष्णा विश्वकर्मा के साथ मिलकर देसी पिस्टल, कट्टा और अन्य हथियार बनाता था। दोनों आरोपी बाजार से कच्चा माल खरीदकर हथियार तैयार करते थे और फिर इन्हें पटना, जहानाबाद सहित अन्य जिलों में ग्राहकों की मांग के अनुसार सप्लाई करते थे। फिलहाल उसका भाई कृष्णा फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

पुलिस ने शंकर के घर से भारी मात्रा में तैयार व अर्धनिर्मित हथियार और हथियार निर्माण में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। इनमें प्रमुख रूप से चार देसी पिस्तौल की बॉडी, चार अर्धनिर्मित बैरल, एक देसी कट्टा, एक तैयार देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक मिसफायर खोखा इसके अतिरिक्त पुलिस ने 11 विभिन्न आकार की रेती, तीन देसी पिस्टल के ट्रिगर और ट्रिगर गार्ड, दो ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर, तीन लोहे की आरी, रिंच, हैंड ग्रिप समेत कई अन्य औजार भी बरामद किए हैं।

इस पूरे ऑपरेशन में हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रभानु के नेतृत्व में चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पुलिसकर्मी सुबोध राणा, विजय कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार और अन्य जवान शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि बरामद हथियारों की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इनका उपयोग किन आपराधिक घटनाओं में हुआ है। साथ ही फरार आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

Views: 10
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND