नीतीश कुमार का दो दिवसीय दिल्ली दौरा कल

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार का दो दिवसीय दिल्ली दौरा कल

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना होंगे। इस यात्रा को महज औपचारिक मीटिंग्स तक सीमित नहीं, बल्कि बिहार और केंद्र सरकार के रिश्तों और भविष्य की सियासी रणनीति की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री 24 मई को दोपहर तीन बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे। दौरे के पहले दिन वे नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे, जबकि 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे।

शनिवार को प्रस्तावित नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार अपने राज्य में चल रही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसमें विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन और उसके प्रभाव को लेकर बिंदुवार चर्चा होगी। माना जा रहा है कि नीतीश इन योजनाओं के फीडबैक के साथ-साथ बिहार के लिए अतिरिक्त वित्तीय और प्रशासनिक सहयोग की मांग भी उठा सकते हैं।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक होगी, जिसमें बिहार से दोनों उपमुख्यमंत्री – सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी भाग लेंगे। उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्यों के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ 2025 में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक रणनीति पर भी गहन विमर्श होगा। सूत्रों की मानें तो बैठक में सीट बंटवारे, विपक्षी दलों की रणनीति का जवाब, बूथ स्तर पर पार्टी की स्थिति, और जनसंवाद अभियान जैसे विषय प्रमुख एजेंडे में रहेंगे।

नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे के दौरान कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होना है।  जिनमें पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, औरंगाबाद में 29,947 करोड़ रुपये का मेगा पावर प्लांट और जमालपुर रेल कारखाने का आधुनिकीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में बूथ स्तर की बैठक करेंगे, जिसमें सांसद, विधायक और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दौरा पीएम के कार्यक्रमों से पहले सामंजस्य बैठाने और भविष्य की साझी रणनीति तय करने का अवसर भी है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND