चुनावी साल में सरकार का बड़ा दांव: 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र, नीतीश बोले- ईमानदारी से करें सेवा

चुनावी साल में सरकार का बड़ा दांव: 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र, नीतीश बोले- ईमानदारी से करें सेवा

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे समय में सरकार ने एक बार फिर नौकरी और नियुक्ति की बौछार कर दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय ‘संवाद’ में एक बड़े समारोह के दौरान 7468 नवनियुक्त एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं) को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह नियुक्ति स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ चुनावी वर्ष में युवाओं को साधने की रणनीति के तहत देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने समारोह में मोना कुमारी, नीलू कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिया सिन्हा और रीमा कुमारी को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र देकर शेष चयनित एएनएम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मंच से कहा मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी। ये नियुक्ति सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि सेवा का अवसर है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत राज्य सरकार के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंट कर स्वागत किया।

सरकार का मानना है कि इन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली से राज्य के ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच जैसे कार्यक्रमों को गति मिलेगी। साथ ही सरकार के ‘हर घर स्वास्थ्य’ मिशन को भी मजबूत आधार मिलेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 में वादा किया था कि वे 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार देंगे। उस वादे को अमलीजामा पहनाने के लिए लगातार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।  राज्य सरकार का कहना है कि अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी जा चुकी है, जबकि करीब 2 लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है। साथ ही सरकार का दावा है कि 34 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार के अवसर दिए जा चुके हैं।



Views: 44
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND