बिहार विधानसभा में नीतीश बनाम तेजस्वी, वोटर वेरिफिकेशन पर गरमाया सदन
पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा और तीखी बहस देखने को मिली। सत्र की शुरुआत से ही वोटर वेरिफिकेशन यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष आक्रामक दिखा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने SIR की प्रक्रिया और पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। जवाब में नीतीश ने भी तेजस्वी और उनके परिवार के कार्यकाल को लेकर तल्ख टिप्पणी की।
सदन में तेजस्वी यादव ने कहा कि SIR के नाम पर गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड को क्यों नहीं स्वीकार किया जा रहा? 11 अलग-अलग दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो गरीबों के पास नहीं हैं। बिहार के 4 करोड़ लोग बाहर रहते हैं, उनके पास इतने पेपर नहीं होते। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग "न्यूज रिपोर्ट" के हवाले से कार्रवाई कर रहा है, जबकि किसी प्रकार की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस तक नहीं की गई। उन्होंने कहा चुनाव आयोग यह तय नहीं कर सकता कि कौन नागरिक है और कौन नहीं। ये अधिकार सिर्फ संविधान और न्यायपालिका का है।
नीतीश का पलटवार: तुम बच्चे थे, तुम्हारे माता-पिता क्या कर पाए?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे पिता ने जब सत्ता संभाली थी, तब क्या किया? महिलाओं के लिए क्या किया? हमने ही लड़कियों को साइकिल दी, पोशाक योजना दी, आरक्षण दिया। तुम उस समय छोटे थे, लेकिन इतिहास को मत भूलो। नीतीश ने विपक्ष को चेताते हुए कहा कि हम अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे, और बताकर जाएंगे कि हमने क्या किया है। जो आज सवाल कर रहे हैं, वो अपने समय की जवाबदेही तय करें।
भाई वीरेंद्र के बयान पर स्पीकर भड़के, डिप्टी सीएम ने लगाए गंभीर आरोप
बात तब और बिगड़ गई जब राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन में स्पीकर के निर्देश पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जब उनसे स्पीकर ने माफी मांगने को कहा तो उन्होंने पलटकर जवाब दिया ये सदन किसी के बाप का है क्या? इस बयान पर सदन में बवाल मच गया। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर RJD विधायकों पर हमला करते हुए कहा ये लोग गुंडों की तरह आए हैं। हजारों लोगों की हत्या करके ये यहां बैठे हैं।
अपराध और SIR पर विपक्ष का हंगामा जारी
तेजस्वी यादव ने अपराध और SIR दोनों मुद्दों को जोड़ते हुए कहा लालू जी कहते थे कि वोट का राज मतलब छोट का राज। आज फिर उसी वोट को शक की निगाह से देखा जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि वे SIR के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पूछा अगर 2003 में ये प्रक्रिया 2-3 साल चली थी, तो अब इसे 6 महीने में क्यों निपटाया जा रहा है। तेजस्वी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर भी निशाना साधा और कहा दोनों उपमुख्यमंत्री बांग्लादेशी और पाकिस्तानी का हवाला देते हैं। सूत्रों के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है।
About The Author
