पटना : बकरीद पर राज्यपाल ने की खान सर से मुलाकात, बोले – “हर त्योहार को प्रेम से मनाना चाहिए
पटना। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बकरीद के मौके पर पटना के प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर के संस्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खान सर से मिलकर बधाई दी, बल्कि उनके क्लासरूम का दौरा भी किया और छात्रों से सीधे संवाद किया। इस मुलाकात ने शिक्षा और सौहार्द्र का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हर त्योहार को प्यार और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। मैंने खान सर को यूट्यूब पर भी देखा है और वे एक अद्भुत कार्य कर रहे हैं। गरीब छात्रों के लिए जो उन्होंने शिक्षा का दरवाजा खोला है, उसके लिए उनके दिलों से ढेर सारी दुआएं निकल रही होंगी। मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और धन्यवाद। राज्यपाल ने यह भी कहा कि “भगवान उन्हें और शक्ति दें ताकि वे और भी छात्रों को तैयार कर सकें जो समाज में करुणा और सेवा का भाव लेकर आगे बढ़ें।” उन्होंने क्लासरूम में भी वक्त बिताया और बच्चों के उत्साह की सराहना की।
इस मौके पर खुद खान सर भी बेहद भावुक और सम्मानित महसूस कर रहे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “राज्यपाल ने बकरीद की शुभकामनाएं दी और हमारे बच्चों से भी बात की। उन्होंने कहा कि क्लासरूम भी देखना है। जब हम उन्हें अंदर ले गए तो स्टेज देखकर बोले कि यहां मैं खुद पढ़ाऊंगा। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जब-जब वे आते हैं, कुछ न कुछ सिखाकर जाते हैं। खान सर ने बताया कि राज्यपाल ने संस्कृति और सभ्यता को बचाकर रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि “भारत में जिस तरह से वेस्टर्न कल्चर हावी हो रहा है, उसमें हमारी परंपराओं और धरोहरों को सहेजना बहुत जरूरी है। राज्यपाल ने यह भी आश्वासन दिया कि वे बार-बार आएंगे। राज्यपाल और खान सर की यह मुलाकात न सिर्फ बकरीद के अवसर को और खास बना गई।
About The Author
