पटना: सड़क हादसे में बेगूसराय डीडीसी कार्यालय के प्रधान सहायक की दर्दनाक मौत
फोरलेन पर खड़े हाइवा से टकराई कार
पटना। पटना-बेगूसराय फोरलेन पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बेगूसराय डीडीसी कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक अभिनंदन प्रकाश (उम्र 35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बाढ़ थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव के पास हुआ, जब अभिनंदन अपनी कार से पटना लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार से जा रही उनकी कार सड़क किनारे खड़ी राख लदे हाइवा से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि हाइवा का टायर पंचर हो गया था, जिस कारण वह सड़क के किनारे खड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ भेजा गया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अभिनंदन पटना के अनिशाबाद के निवासी थे और बेगूसराय में सरकारी सेवा में कार्यरत थे।
घटनास्थल पर मौजूद राहगीर रंजन कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर के पास फोरलेन पर वन-वे सिस्टम लागू है, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा। सभी गाड़ियां एक ही लेन में तेज रफ्तार से चल रही हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने एनएच पर वन-वे और स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन कराने तथा जगह-जगह संकेत बोर्ड लगाने की मांग की है।
About The Author
