पटना: 7 महीने बाद बेऊर जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, JDU से चुनाव लड़ने का ऐलान
पटना। मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार शाम करीब 4:30 बजे पटना की बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं। सात महीने जेल में रहने के बाद उन्हें पटना हाईकोर्ट से मंगलवार को जमानत मिली थी। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने चौंकाने वाला राजनीतिक ऐलान किया। जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने कहा, "मैं नीतीश कुमार जी की पार्टी JDU से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने बिहार का बहुत विकास किया है और मुझे लगता है कि वे अभी 25 साल और रहेंगे।" उन्होंने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी कभी किसी की तारीफ नहीं करते। अनंत सिंह अपनी 3 करोड़ की लैंड क्रूजर से घर के लिए रवाना हुए, उनके साथ उनके समर्थकों का हुजूम भी था।
मोकामा शूटआउट केस में मिली जमानत
अनंत सिंह को यह जमानत मोकामा शूटआउट केस नंबर 5/2025 में मिली है। जस्टिस चंद्र शेखर झा की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत दी। हालांकि, उनकी जमानत का विरोध APP और उर्मिला देवी के वकील ने यह कहते हुए किया था कि अनंत सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास है और वे समाज के लिए खतरा हैं। लेकिन, अनंत सिंह के वकील राजकृष्ण झा ने कोर्ट में मजबूत दलीलें पेश कीं, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10,000 रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी। यह बॉन्ड दो जमानतदारों को भी भरना होगा। अनंत सिंह ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्टर जारी कर बताया है कि वे 7 अगस्त को पटना से मोकामा जाएंगे। उनकी रिहाई के बाद से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
About The Author
