पटना: बिहार को मिला पहला डबल डेकर फ्लाईओवर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

पटना: बिहार को मिला पहला डबल डेकर फ्लाईओवर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

पटना। बिहार के विकास की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। 422 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर के शुरू होते ही राजधानी के लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

इस डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है। इसका पहला स्तर पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक 1.5 किलोमीटर लंबा है, जबकि दूसरा स्तर कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक फैला है। दोनों स्तरों की चौड़ाई 8.5 मीटर रखी गई है, ताकि वाहन आसानी से गुजर सकें।

इस परियोजना से गांधी मैदान, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, सिविल कोर्ट, कृष्णा घाट, पीरबहोर, बीएन कॉलेज, पटना मार्केट, गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, मखनियां कुआं, भिखना पहाड़ी, रमना रोड और गुलबी घाट सहित दर्जनों इलाकों के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।


यह बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर है, जबकि दूसरा फ्लाईओवर छपरा में निर्माणाधीन है, जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। इससे साफ है कि राज्य में शहरी ढांचे को आधुनिक रूप देने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है।

उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह फ्लाईओवर राजधानी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे शहर के ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी और नागरिकों का सफर सुगम होगा।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND