पटना: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, बिहार के 79% स्टूडेंट्स हुए पास, 21% को लगा झटका

पटना: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, बिहार के 79% स्टूडेंट्स हुए पास, 21% को लगा झटका

पटना। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सामने आई है। मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें बिहार के विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने मिलाजुला असर दिखाया है। राज्य के 79 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 21 फीसदी विद्यार्थियों को असफलता का सामना करना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार, बिहार से कुल 65,657 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 64,647 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 78.83 फीसदी यानी 50,961 छात्र पास हुए, जबकि 21.17 फीसदी यानी 13,686 छात्र फेल हो गए। इनमें 10,220 लड़के शामिल हैं, जोकि फेल हुए स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या दर्शाता है।  जहां 74.96 फीसदी लड़के पास हुए, वहीं 85.46 फीसदी लड़कियां सफल रहीं। इससे यह स्पष्ट होता है कि लड़कियां इस बार भी परिणाम के मामले में लड़कों से आगे रहीं। लेकिन फेल होने वालों में भी लड़कों की संख्या ज्यादा है।

देशभर में CBSE ने परीक्षा को 17 रीजन में विभाजित किया था। उसमें पटना रीजन (बिहार-झारखंड) को 14वां स्थान मिला है। यह पिछले साल की तुलना में दो पायदान नीचे आ गया है। पिछले वर्ष की तुलना में पटना रीजन का कुल परिणाम 1 फीसदी कम रहा है। इस बार पटना रीजन का पास प्रतिशत 82.86% दर्ज किया गया।

देशभर में इस बार कुल 17.88 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 88.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले 0.41 फीसदी अधिक है, जोकि एक सकारात्मक संकेत माना जा सकता है। बिहार में विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन यह बताता है कि राज्य के छात्रों में मेहनत की कमी नहीं है, लेकिन अब भी परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता है, खासकर लड़कों के प्रदर्शन को देखते हुए।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND